/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/21/pm-modi-51.jpg)
PM Modi( Photo Credit : ANI)
PM Modi Speech G20 Tourism Ministers Meeting: G-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 की मेजबानी के दौरान हम लगभग 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश में 100 अलग-अलग जगह पर कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और पर्यटन क्षेत्र के लिए विश्व स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं.
#WATCH | India is a land of festivals. We have festivals around the year all over the country. In Goa, the 'Sao Joao' festival is coming up soon but there is another festival that you must visit the 'Festival of Democracy' in the mother of democracy. Next year, India will hold… pic.twitter.com/ZTMPjsGZVm
— ANI (@ANI) June 21, 2023
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों उपयोग पर बल
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि हम सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पर्यटन क्षेत्र की प्रासंगिकता को भी पहचान रहे हैं. हम हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, पर्यटन MSME और गंतव्य प्रबंधन के 5 परस्पर क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं. यह हमारी प्राथमिकता को दर्शाता है. हमें इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए.
#WATCH | It is said that terrorism divides but tourism unites. Indeed, tourism has the potential to unite people from all walks of life, creating a harmonious society. I am happy to note that a G20 tourism dashboard is being developed in partnership with UNWTO. It will bring… pic.twitter.com/9VovXJNXsb
— ANI (@ANI) June 21, 2023
पर्यटकों की संख्या में 10 गुणा की बढ़ोतरी
PM मोदी ने कहा कि वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बाद पर्यटकों की संख्या में 10 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने निर्माण के एक साल के अंदर 27 लाख पर्यटक पहुंचे हैं. G-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत द्वारा जी-20 की मेजबानी की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' वैश्विक पर्यटन का आदर्श बन सकता है.
#WATCH | India attracts pilgrims from every major religion of the world. After the infrastructure upgrade, the eternal city of Varanasi, just one of the major spiritual centres now attracts 70 million pilgrims. We are also creating new tourist attractions such as the 'Statue of… pic.twitter.com/dIZXlU26IP
— ANI (@ANI) June 21, 2023
मेहमान भगवान की तरह है और यही पर्यटन के प्रति हमारा दृष्टिकोण: PM मोदी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau