SCO समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर अफगानिस्तान के बहाने पाकिस्तान पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान पीएम ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और बिना नाम लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
SCO समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर अफगानिस्तान के बहाने पाकिस्तान पर साधा निशाना

चीन के एससीओ बैठक में हिस्सा लेते पीएमो मोदी (फोटो- MEA)

चीन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 18वें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के प्लेनरी सेशन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और बिना नाम लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

Advertisment

पीएम ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के प्रभावों का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बताया। प्लेनरी सेशन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

पीएम ने कहा, 'अफगानिस्तान आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति घनी ने शांति स्थापित करने के लिए जो कदम उठाए हैं, उसका क्षेत्र के सभी देश सम्मान करेंगे।'

बैठक के दौरान पीएम ने कहा, 'हम फिर से एक ऐसे स्टेज में आ गए हैं जहां भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी भूगोल की परिभाषा को बदल रही है। इसलिए, हमारे पड़ोस और SCO क्षेत्र में कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता है।'

बैठक के दौरान पीएम ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में से सिर्फ 6 प्रतिशत ही SCO देशों से आते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पर्यटकों को बुलाने के लिए SCO फूड फेस्टिवल और बौद्ध फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

sco-summit PM modi
      
Advertisment