किराए की भीड़ जुटाते हैं PM इमरान खान, UNGA को लेकर पाकिस्‍तान के नेता ने कही ये बात

पाकिस्तान के एक बड़े नेता ने संयुक्त राष्ट्र से लौटे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शान में मीडिया के एक हिस्से द्वारा कसीदा पढ़ने पर सवाल उठाया है.

पाकिस्तान के एक बड़े नेता ने संयुक्त राष्ट्र से लौटे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शान में मीडिया के एक हिस्से द्वारा कसीदा पढ़ने पर सवाल उठाया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
किराए की भीड़ जुटाते हैं PM इमरान खान, UNGA को लेकर पाकिस्‍तान के नेता ने कही ये बात

बिलावल भुट्टो जरदारी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र से लौटे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शान में मीडिया के एक हिस्से द्वारा कसीदा पढ़ने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यह एक 'सेलेक्टेड मीडिया' द्वारा 'सेलेक्टेड प्रधानमंत्री' के लिए जबरन माहौल बनाया जाना (हाईप) है, अन्यथा लोग इमरान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण से निराश हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान की नई साजिश को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया नाकाम, जानें क्या

इमरान खान के बारे में पाकिस्तान में विपक्ष और एक हिस्से की यह राय है कि वह निर्वाचित (एलेक्टेड) नहीं बल्कि सेलेक्टेड (सत्ता प्रतिष्ठान में हावी सेना द्वारा परोक्ष रूप से चुने गए) प्रधानमंत्री हैं. बिलावल ने इसी संदर्भ को मीडिया के एक हिस्से तक फैलाया और उसे सेलेक्टेड मीडिया कहकर मुखातिब किया. उन्होंने सिंध में सहवान शरीफ नाम की जगह पर संवाददाताओं से यह बात कही.

उन्होंने कहा, "उत्तर कोरिया में लोगों को शासकों के लिए सड़कों पर लाया जाता था और उनसे शासकों के लिए ताली बजवाई जाती थी. फिर, सेलेक्टेड टीवी चैनल एंकर उनके भाषणों की तारीफ करते थे. ठीक यही बात यहां (पाकिस्तान में) हो रही है. यहां सेलेक्टेड मीडिया और एंकर प्रधानमंत्री खान की तारीफें कर रहे हैं."

यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटे गुलाम नबी आजाद ने बताई वहां की स्थिति, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के भाषण के प्रभावी होने पर सवाल उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भारतीय कश्मीर में राजनैतिक बंदियों का मुद्दा उठाया जबकि खुद उनकी सरकार पाकिस्तान में राजनैतिक बंदियों को जेल में डाले हुए हैं. इससे कश्मीर का मुद्दा दुनिया के सामने कमजोर हुआ. बिलावल ने कहा कि इमरान को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पूरे भाषण को कश्मीर मुद्दे पर केंद्रित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कर इसमें और मुद्दों को जोड़ दिया जिस वजह से कश्मीर का मुद्दा ठीक से नहीं उठ सका.

pakistan UNGA Bilawal Bhutto Zardari PM Imran Khan PPP Leader
Advertisment