पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. वहां एक बार फिर सरकार का तख्ता पलट होने की आशंका बढ़ गई है. आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीएम इमरान खान के बदले कारोबारियों संग बैठक की है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सज्जाद परिजाद ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कहा, यह एक निजी मीटिंग थी, जिसमें सेना प्रमुख व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने अपनी चिंताएं कमर जावेद बाजवा के साथ साझा कीं. यह भी खबर सामने आ रही है कि बाजवा और इन कारोबारियों के साथ पहले से दोस्ताना संबंध रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा वंदे भारत एक्सप्रेस, गृह मंत्री अमित शाह दिखाई हरी झंडी
पाकिस्तान में कुछ लोगों का मानना है कि सेना प्रमुख को सीमा की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, न कि सरकार के काम में हस्तक्षेप करना चाहिए. हकीकत जो भी हो, जनरल कमर जावेद बाजवा की कारोबारियों से इस तरह मुलाकात नहीं करनी चाहिए. सरकार के रोजमर्रा के काम में हस्तक्षेप से तख्तापलट की आशंका बढ़ जाएगी और सरकार की स्थिरता पर प्रश्नचिह्न लग जाएंगे.
इससे पहले पाकिस्तान के पीएम ऑफिस से आर्मी चीफ़ जनरल कमर जावेद बाजवा के नाम एक चिट्ठी जारी हुई थी, जिसमें बाजवा को अगले तीन साल के लिए सेना की कमान फिर से सौंप दी गई थी. पाकिस्तान में अब यह माना जाने लगा है कि बेशक इमरान खान पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म हैं, लेकिन मुल्क की असली कमान जनरल बाजवा के हाथों में है.
यह भी पढ़ें : Delhi में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, Jaish-e-Mohammed के चार आतंकी राजधानी में हैं छिपे
पाकिस्तान के 72 साल के इतिहास में कई बार सेना ने चुनी हुई सरकारों का तख्ता पलट कर खुद सत्ता संभाल ली. फील्ड मार्शल अयूब खान से लेकर याहया खान तक और ज़ियाउल हक़ से लेकर परवेज़ मुशर्रफ तक कुल 35 साल तक पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुल्क पर राज कर चुके हैं. ताजा हालात एक बार फिर पाकिस्तान को उसी ओर धकेल रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो