/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/01/73aeroplane5975-100.jpg)
plane crash( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
अमेरिका के साउथ डकोटा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. इस हादसे में 9 लोग मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की खबर भी है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर कनेक्शन सामने आया लंदन में हुए आतंकी हमले का, आईएस ने ली जिम्मेदारी
9 people died in plane crash in South Dakota in United States: US Media pic.twitter.com/1RsAVN7aCe
— ANI (@ANI) December 1, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनमें दो बच्चे और प्लेन का पायलट भी शामिल है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, चेम्बरलेन, साउथ डकोटा से दोपहर के कुछ देर पहले विमान उतरा था और वहां से करीब एक मील दक्षिण-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि ये हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं बताया जा रहाहै कि तेज हवा और बर्फ भी इस दुर्घटना का कारण हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-जापान ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बंद करो आतंकी ठिकाने नहीं तो...
फिलहाल मामले की जांच जारी है. इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले पाकिस्तान से भी सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई थी जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा रावलपिंडी के गरारी शहर के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ. जानाकरी के मुताबिक इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई थी उनमें पांच सौनिक थे.