इस्तांबुल में हुए दोहरे बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी जिम्मेदार: एर्दोगन

एर्दोगन ने कहा कि आतंकवादी संगठन तुर्की पर मिलकर हमला कर रहे हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
इस्तांबुल में हुए दोहरे बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी जिम्मेदार: एर्दोगन

फाइल फोटो

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कार बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया। इस विस्फोट में 13 जवानों की मौत हो गई थी। द गार्डियन के मुताबिक, कायसेरी में एक विश्वविद्यालय के पास हुए विस्फोट में एक सार्वजनिक बस को निशाना बनाया गया था जिसमें 55 लोग घायल हुए थे।

Advertisment

एर्दोगन ने जारी बयान में कहा कि शनिवार को हुए हमले में पीकेके के आतंकवादी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन तुर्की पर मिलकर हमला कर रहे हैं।

एर्दोगन के बयान के बाद प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कायसेरी और अन्य स्थानों पर कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के स्थानीय मुख्यालय में तोड़फोड़ की।

तुर्की में पहला विस्फोट एरकियेस विश्वविद्याल के प्रवेश द्वार पर किया गया जबकि दूसरा विस्फोट जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर किया गया।

HIGHLIGHTS

  • हमलों के लिए पीकेके को ठहराया जिम्मेदार
  • धमाके में 13 जवानों की हुई थी मौत
  • एर्दोगन के बयान के बाद मुख्यालय में तोड़फोड़

Source : IANS

Twin Blasts Turkey World News Erdogan
      
Advertisment