/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/27/-58.jpg)
Piyush Goyal( Photo Credit : ANI)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( Union Minister Piyush Goyal ) ने रविवार को कहा कि पिछले दो साल में भारत ने जिस तरह से कोरोना महामारी ( COVID crisis ) को हैंडल किया उसकी दुनिया भर में सराहना की गई है, दुनिया भारत को जिंदगी और आजीविका में संतुलन बनाने के लिए एक रोल मॉडल की तरह देखती है. दुबई में बोल रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि दुबई एक्सपो 2020 में भारत के पवेलियन में 16 लाख से ज़्यादा लोग आ चुके हैं, आजकल लगभग 20,000 लोग रोज जाते हैं। ये दर्शाता है कि भारत के प्रति कितना आकर्षण है.
The country has to continue to calibrate & monitor the situation (economical) but over the last 2 years, India's handling of the COVID crisis has been appreciated & recognized in the world; the world looks at India as a role model: Union Minister Piyush Goyal, in Dubai pic.twitter.com/LCjcnM3C0n
— ANI (@ANI) March 27, 2022
दुबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 7 सालों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है और साल-दर-साल इसने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। ये दिखाता है कि भारत निवेश के लिए एक पसंदीदा जगह बनकर उभर रहा है। कोरोना के दौरान भी रिकॉर्ड निवेश हुआ.
Source : News Nation Bureau