logo-image

फिलीपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाया

फिलिपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर दो सप्ताह और यानी जनवरी मध्य तक यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया है

Updated on: 27 Dec 2020, 03:03 PM

मनीला:

फिलिपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर दो सप्ताह और यानी जनवरी मध्य तक यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन देश में प्रवेश नहीं कर पाए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने इंटर-एजेंसी कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया.

फिलीपींस ने शुरू में 24-31 दिसंबर तक ब्रिटिश उड़ानों पर रोक लगाई थी. दुतेर्ते ने कन्फर्म नए वेरिएंट वाले स्थानों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ने नए वेरिएंट के लोकल कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले स्थानों में यात्रा प्रतिबंधों पर विचार करने के लिए टास्क फोर्स की एक सिफारिश को भी हरी झंडी दी.

फिलीपींस ने अब तक 468,000 से अधिक कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं और 9,062 मौतें हुई हैं.