फिलीपिंस गोलीबारी
फिलीपींस के होटल रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में गुरुवार को गोलीबारी करने वाले अज्ञात बंदूकधारी ने खुद को उड़ा लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक रोनाल्ड डेला रोस के हवाले से बताया, 'इस हमले को एक अकेले हमलावर ने अंजाम दिया था। उसने खुद को होटल के कमरे में उड़ा लिया।
इस घटना के बाद कसिनो के आसपास सशस्त्र पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। डेला रोज ने रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला मानने से इनकार करते हुए कहा कि जिस नकाबपोश हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, वह कसीने सो ग्रीन चिप चुराने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने कहा, 'यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी, जहां तक हमारा मानना है कि इस गोलीबार में आईएस से जुड़े आतंकवादियों का हाथ नहीं है।'
वहीं, एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में होटल से धुएं के गुब्बार को निकलते देखा जा रहा है।
34 bodies found after gunman sets fire to Philippine casino: police (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) June 2, 2017
Man who caused panic by firing M4 assault rifle in casino in Manila, Philippines, has killed himself https://t.co/jkT5Jiw4NYpic.twitter.com/777vaNCMGR
— AFP news agency (@AFP) June 2, 2017
(इनपुट्स IANS से भी)
कारोबार से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau