फिलीपींस में फानफोन तूफान ने मचाया कोहराम, मरने वालों की संख्या 47 पहुंची

एजेंसी के मुताबिक इस तूफान से एक अरब पेसो (लगभग 1.97 करोड़ डॉलर) का नुकसान हो चुका है जो अभी भी जारी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
फिलीपींस में फानफोन तूफान ने मचाया कोहराम, मरने वालों की संख्या 47 पहुंची

फिलीपींस में फानफोन तूफान ने मचाया कोहराम( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

फिलीपींस में तूफान फानफोन में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 47 हो गई है और नौ अन्य लोगों के लापता होने के साथ यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. सोमवार को सरकार ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने अपनी अपडेटेड रिपोर्ट में कहा कि ये मौतें मध्य फिलीपींस के चार क्षेत्रों और दक्षिणी फिलीपींस में मिंदानाओ द्वीप के उत्तरपूर्वी छोर पर हुई हैं.

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आपदा एजेंसी ने कहा कि इलोइलो में 16, कैपीज में पांच, अक्लान में पांच, सेबू में एक, दक्षिणी लेयते में एक, लेयते में पांच, बिलीरन में एक, पूर्वी समर में पांच, समर में एक, ओरिएंटल मिंडोरो में पांच और ऑक्सीडेंटल मिंडोरो में दो मौतें हुई हैं. कम से कम 140 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद का विस्‍तार, अजीत पवार, अशोक चौहान ने ली शपथ

पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मौतें डूबने, पेड़ गिरने और करंट लगने से हुई हैं.

एजेंसी ने कहा कि तूफान से एक अरब पेसो (लगभग 1.97 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है.

पूर्वी समर प्रांत में मंगलवार दोपहर को दस्तक देने वाला तूफान फानफोन अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गया है, क्योंकि यह मध्य फिलीपींस और मिंदानाओ के कुछ हिस्सों में बसे गांवों और कस्बों से गुजरा.

एनडीआरआरएमसी ने कहा कि छह क्षेत्रों के 6,510 गांवों में 17 लाख ग्रामीण फानफोन से प्रभावित हुए. एजेंसी ने कहा कि रविवार तक 635 अस्थायी आश्रयों में 1,06,309 लोगों को रखा गया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ही बता सकते हैं JDU ने किन हालातों में CAA को समर्थन दिया- प्रशांत किशोर

एजेंसी ने कहा कि कुल 372 स्कूल, लगभग 305 घर, 31 स्वास्थ्य केंद्र और 98 सरकारी कार्यालयों को भारी बारिश और तेज रफ्तार हवाओं ने नुकसान पहुंचाया है.

HIGHLIGHTS

  • फिलीपींस में तूफान फानफोन में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 47 हो गई है.
  • जबकि नौ अन्य लोगों के लापता होने के साथ यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
  • इस तूफान से एक अरब पेसो (लगभग 1.97 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है.

Source : IANS

World News Phanfone Storm weather bad weather Phillipines
      
Advertisment