परवेज़ मुशर्रफ ने US पर साधा निशाना, पाक के खिलाफ जाकर भारत से नज़दीकियां बढ़ाने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ ने अमेरिका पर निशाना साधा है। परवेज़ मुशर्रफ ने अमेरिका पर पाक के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकियां बढ़ाने का आरोप लगाया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
परवेज़ मुशर्रफ ने US पर साधा निशाना, पाक के खिलाफ जाकर भारत से नज़दीकियां बढ़ाने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ (IANS)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ ने अमेरिका पर निशाना साधा है परवेज़ मुशर्रफ ने अमेरिका पर पाक के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकियां बढ़ाने का आरोप लगाया है

Advertisment

मुशर्रफ ने निशाना साधते हुए कहा कि जब अमेरिका को पाक की जरूरत होती है तब वे आता है और नहीं होने पर छोड़ देता है

देशद्रोह का आरोप झेल रहे 74 वर्षीय मुशर्रफ दुबई में रह रहे है। पिछले साल उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति दी गई थी

मुस्लिम लीग (APML) चीफ मुशर्रफ ने वॉइस ऑफ अमेरिका को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंध को झटका लगा है और यह सबसे निचले स्तर पर चला गया है।

मुशर्रफ ने कहा कि अमेरिका के साथ बैठकर मनमुटाव दूर करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि लोग भी ये जानते है कि जरूरत के समय अमेरिका हमारे पास आता है और बाद में धोखा दे देता है

अमेरिका और पाक के बीच संबंधों में खिंचाव के सवाल पर मुहर्रफ ने कहा, मुशर्रफ ने कहा, 'अमेरिका ने शीत युद्ध के दौरान खुले तौर पर भारत का समर्थन किया था। और अब अमेरिका, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ नजदीकियां बढ़ा रहा है, जो हमें सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है। हम चाहेंगे कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की जांच करे।'

और पढ़ें: मोदी सरकार के चार साल: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा-पाकिस्तान से युद्ध आखिरी विकल्प

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर 'झूठ और छल' का आरोप लगाया था जिसके बाद वाशिंगटन और इस्लामाद के बीच संबंध तनाव भरे हो गए। ट्रम्प ने आतंकवादी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध करने के लिए इस्लामाबाद कि आलोचना की थी।

और पढ़ें: NN Exclusive: हाफिज सईद के बचाव में परवेज मुशर्रफ, कहा- पाकिस्तान नहीं मानता आतंकी

Source : News Nation Bureau

pakistan America Pervez Mushrraf
      
Advertisment