पाकिस्तान के सैन्य शासक और राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से देश लौटेने का आदेश मिलने के बाद उन्हें देश लौटने के फैसले पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।
74 साल के परवेज मुशर्रफ साल 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं और पाकिस्तान में उनके खिलाफ अलग-अलग अदालतों में कई मामले चल रहे हैं।
बीते दिनो पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अगर वो देश में होने वाले आगामी चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें यहां आकर अदालत में चल रहे खुद के खिलाफ मुकदमे में पेश होना होगा।
पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने एक वीडियो के जरिए पत्रकारों से कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में अदालत के सामने मेरी उपस्थिति तक गिरफ्तारी से रोक लगा दिया है जिसने मुझे वापसी के बार में मेरी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।'
उन्होंने कहा, अगर कोर्ट में पेश होने से पहले मैं गिरफ्तार हो जाता हूं तो देश को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।
मुशर्रफ ने कहा, पूरी दुनिया जानती है कि मैं कायर नहीं है लेकिन मैं देश लौटने के लिेए सही वक्त का इंतजार कर रहा हूं।
और पढ़ें: NN स्पेशल: बिहार चुनाव पर बोले तेजस्वी, मैं ही हूं अगला सीएम उम्मीदवार
परवेज मुशर्रफ के देश छोड़ने पर रोक लगी थी लेकिन जांच एजेंसियों ने जैसे ही उनका नाम देश छोड़कर नहीं जाने वाले लोगों की सूची से उनका नाम बाहर निकाला वो 18 मार्च 2016 को इलाज के लिए दुबई चले गए और तब से वो पाकिस्तान वापस नहीं लौटे हैं।
और पढ़ें: भारत ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को किया खारिज
Source : News Nation Bureau