पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने गिरफ्तारी के डर से खुद को मारी गोली

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पूर्व राष्ट्रपति के वकील और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है.

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पूर्व राष्ट्रपति के वकील और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने गिरफ्तारी के डर से खुद को मारी गोली

Peru former president Alan Garcia (फाइल फोटो)

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पूर्व राष्ट्रपति के वकील और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है. भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के डर से एलन गार्सिया ( 69 वर्ष) ने खुद को गोली मार ली. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. गार्सिया की अमेरिकन पोपुलर रिवोल्युशनरी अलायंस (अपरा) पार्टी के महासचिव उमर क्वेसादा ने बताया कि एलन गार्सिया की मौत हो गई.

Advertisment

पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गार्सिया की मौत पर शोक प्रकट किया. विजकारा ने ट्वीट किया, 'पूर्व राष्ट्रपति गार्सिया की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और शुभचिंतकों से मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.' 

गार्सिया 1985-90 तक और इसके बाद 2006-11 तक राष्ट्रपति रहे. ब्राजील की कंपनी ओडेब्रेच्ट को ठेका देने में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने वाली थी.

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में दो भारतीयों का सिर कलम, CM अमरिंदर सिंह ने इसे बताया 'बर्बर और अमानवीय'

पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गार्सिया ने सिर में गोली मार ली थी. स्वास्थ्य मंत्री जुलेमा टोमस ने बताया कि अस्पताल में सर्जरी के दौरान उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा. 

Source : News Nation Bureau

Peru Former President Peru Ex-president Peru former president Alan Garcia Alan Garcia suicide American Popular Revolutionary Alliance
Advertisment