/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/19/peru-47.jpg)
Peru international airport( Photo Credit : social media)
पेरू के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने को तैयार एक विमान शुक्रवार को रनवे पर दमकल ट्रक से जा टकराया. लेटैम एयरलाइंस के इस विमान में टकर के बाद आग लग गई. अधिकारियों के अनुसार, विमान के यात्री और चालक दल सभी सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो दमकलकर्मियों की की मौत हो गई. लीमा एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि यहां से विमानों के संचालन को निलंबित कर दिया गया है. एयरबस A320 neo में 102 यात्री मौजूद थे. चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
दमकल गाड़ी से टकराने के बाद विमान में लगी आग
कंपनी का कहना है कि यात्रियों की देखभाल को लेकर टीम भेजी जा चुकी है. जिस समय विमान टेकऑफ करने वाला था, तभी एक दमकल ट्रक सामने आ गया. विमान ट्रक को टक्कर मारते हुए रनवे पर दौड़ रहा था. राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने ट्वीट करके मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. दरसअल फ्लाइट LA2213 लीमा ने पेरू के जुलियाका शहर के लिए उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर बड़े विमान से धुआं निकल रहा है. यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकालने के लिए चार टीमों का गठन किया गया. जांच दल घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.
WATCH: Fire truck is hit by plane after driving onto runway in Peru, killing 2 firefighters pic.twitter.com/cwxg5ILoD6
— BNO News (@BNONews) November 19, 2022
Source : News Nation Bureau