पेप्सिको ने गुजरात के आलू किसानों के खिलाफ मामला वापस लिया

बढ़ते दबाव का सामना कर रही खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने गुरुवार को कहा है कि उसने गुजरात के 9 आलू किसानों के खिलाफ दायर किया मुकदमा वापस ले लिया.

बढ़ते दबाव का सामना कर रही खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने गुरुवार को कहा है कि उसने गुजरात के 9 आलू किसानों के खिलाफ दायर किया मुकदमा वापस ले लिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पेप्सिको ने गुजरात के आलू किसानों के खिलाफ मामला वापस लिया

प्रतिकात्मक फोटो

बढ़ते दबाव का सामना कर रही खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने गुरुवार को कहा है कि उसने गुजरात के 9 आलू किसानों के खिलाफ दायर किया मुकदमा वापस ले लिया. पेप्सिको ने किसानों पर आलू की एक खास विविधता वाली फसल को लगाने का आरोप लगाया था जिसे कंपनी ने रजिस्टर्ड करवा रखा है.

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'किसानों के बड़े हित की रक्षा के लिए, पेप्सिको इंडिया को अपनी पंजीकृत विविधता की रक्षा के लिए न्यायिक सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था. शुरू से ही पेप्सिको ने किसानों को एक मैत्रीपूर्ण समाधान देने की पेशकश की थी. सरकार के साथ चर्चा के बाद, कंपनी ने किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है.'

इसे भी पढ़ें: केरल के संस्थान ने नए सत्र से परिसर में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया

पेप्सिको ने उत्तरी गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों के नौ किसानों पर एफ 2027 या एफसी 5 किस्म के आलू उगाने का मुकदमा दायर किया था, जिसके लिए उन्होंने प्लांट वेरायटी प्रोटेक्शन (पीवीपी) अधिकारों का दावा किया है.

कंपनी ने आलू की विविधता और किसान अधिकार (पीपीवीएफआर) अधिनियम, 2001 के तहत आलू की किस्म पर पीवीपी अधिकार प्राप्त किया है और किसान बीज विविधता पर अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.

Source : IANS

farmers PepsiCo Pepsi Patent Potato Farmers Lawsuit
      
Advertisment