logo-image

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में अचानक आई बाढ़ में 10 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में अचानक आई बाढ़ में 10 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत

Updated on: 31 Jul 2022, 02:40 AM

गजनी (अफगानिस्तान):

पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के निदेशक फजलुद्दीन उमर हक्कानी ने कहा कि बाढ़ ने 10 सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम प्रांत के काराबाग जिले में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ में सुरक्षा बलों का एक वाहन फंस गया, जिससे 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

राज्य द्वारा संचालित बख्तर समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रांत में गुरुवार शाम को आई बाढ़ के कारण तीन अन्य घायल हो गए।

मॉनसून की बारिश और बाढ़ ने हाल ही में अफगानिस्तान में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हो गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.