/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/08/electricity-amendment-bill-2022-88.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )
डेनमार्क में बिजली की कीमत में 2022 की दूसरी और तीसरी तिमाही के बीच 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2021 की तीसरी तिमाही के बाद से लगभग 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह जानकारी देश के बिजली आपूर्ति प्राधिकरण ने दी. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को अथॉरिटी के हवाले से यह जानकारी दी, जुलाई 2021 में, टैरिफ, मूल्य वर्धित कर (वैट) और अन्य करों सहित प्रति किलोवाट-घंटे (किलोवॉट) की औसत बिजली कीमत 2.36 डेनिश क्रोनर (डीके) थी और सितंबर 2022 में यह बढ़कर 4.34 डीकेके हो गई.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )