logo-image

इजराइल में महंगाई दर 4 फीसद पर पहुंची, तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड

इजराइल में महंगाई दर 4 फीसद पर पहुंची, तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड

Updated on: 16 May 2022, 03:10 PM

यरुशलम:

इजराइल में गत माह मुद्रास्फीति दर करीब 11 साल के उच्चतम स्तर चार फीसदी पर पहुंच गई। मार्च 2022 में मुद्रास्फीति दर 3.5 प्रतिशत थी। इसकी जानकारी इजराइली सांख्यिकी ब्यूरो ने दी।

इजराइली सांख्यिकी ब्यूरो की जानकारी के मुताबिक, सब्जियों की कीमतों में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, तो वहीं कपड़ों की कीमतों में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह साल-दर-साल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का लगातार तीसरा महीना है, जो सरकारी लक्ष्य 1-3 प्रतिशत से ऊपर है।

ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी-मार्च के बीच इजराइल में प्रॉपर्टी की कीमतों में 16.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो लगभग 12 सालों के रियल एस्टेट लेनदेन की कीमतों में सबसे अधिक है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.