हजारों ने सीरिया में IS के आखिरी गढ़ को खाली किया

SDF के सैन्य कमांडर अदनान अफरीन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले आखिरी गढ़ बगौज को आज 2,500 से ज्यादा लोगों ने छोड़ दिया

SDF के सैन्य कमांडर अदनान अफरीन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले आखिरी गढ़ बगौज को आज 2,500 से ज्यादा लोगों ने छोड़ दिया

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
हजारों ने सीरिया में IS के आखिरी गढ़ को खाली किया

हजारों ने छोड़ा इस्लामिक स्टेट का गढ़

हजारों लोगों ने कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) की निगरानी में वाहनों में सवार होकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकी समूह के आखिरी गढ़ को खाली कर दिया. SDF के सैन्य कमांडर अदनान अफरीन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले आखिरी गढ़ बगौज को आज 2,500 से ज्यादा लोगों ने छोड़ दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: केली क्राफ्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत के तौर पर देखना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अदनान ने कहा कि कई लड़ाकों ने आज अल-बगौज तहतानी गांव में एसडीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जो हमारे नियंत्रण में है.उन्होंने बताया कि नागरिकों का घरों को खाली करने की प्रक्रिया जारी है और गलियारा खुला है, हमारी सेना की इकाइयां नागरिकों के पलायन को सहज करने के लिए खड़ी हैं.अदनान ने कहा कि शुक्रवार को जाने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. उन्हें अल होल शिविर में ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 1981 के बाद इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे बड़ी मक्खी देखी गई

उन्होंने कहा कि जब तक अल-बगौज गांव में नागरिक रहेंगे, तब तक एसडीएफ कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएगा.

Source : IANS

International News SDF people boarded the vehicles under the supervision of sdf in syrian Syrian Democratic Forces
      
Advertisment