पाकिस्तान की सैन्य मदद बहाल करने के लिए अमेरिका ने रखी नई शर्त

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बहाल करने के लिए नई शर्तें बताई हैं।

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बहाल करने के लिए नई शर्तें बताई हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तान की सैन्य मदद बहाल करने के लिए अमेरिका ने रखी नई शर्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बहाल करने के लिए नई शर्तें बताई हैं। सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने पाकिस्तान को इन शर्तों के बारे में बताया।

Advertisment

पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कौन से ठोस कदम उठा सकता है।

मैंनिग ने मीडिया से कहा, 'हमारी उम्मीदें स्पष्ट हैं, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।'

मैंनिग ने कहा, 'आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। हम इस बारे में पाकिस्तान की सरकार से बातचीत जारी रखेंगे।'

आपको बता दें कि नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आतंक को पनाह देने वाला देश बताया और उसे दी जाने वाली करीब 2 अरब डॉलर की सुरक्षा मदद पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें : आंतकियों के साथ पाकिस्तान के 'लिंक' को काटने के लिए अमेरिका बनाएगा नया प्लान

इस दौरान ट्रंप समेत पूरे प्रशासन ने साफ कर दिया कि अब आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की सैन्य मदद रोके जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इसके जवाब में अफगानिस्तान में लड़ रहे अमेरिका को अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा।

इस पर जवाब देते हुए मैनिंग ने कहा, 'हमें पाकिस्तान द्वारा इस तरह की कार्रवाई का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।'

वहीं मामले पर सीआईए प्रमुख माइक पॉम्पियो ने कहा, 'हमने पाकिस्तान को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब पहले जैसा नहीं चलेगा इसीलिए मदद रोककर उन्हें (पाक को) एक मौका दिया गया।'

माइक पॉम्पियो ने कहा कि अगर वे खुद को बदल लेते हैं और समस्या के समाधान के लिए आगे आते हैं तो अमेरिका दोबारा पाकिस्तान के साथ एक पार्टनर के तौर पर संबंध बढ़ाने को तैयार है लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम अमेरिका की सुरक्षा करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी अखबार ने जारी किया नए साल का कैलेंडर, लगाया आतंकी हाफिज सईद का फोटो

Source : News Nation Bureau

pakistan Donald Trump mike pompeo Pentagon spokesman
Advertisment