मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती की अवधि बढ़ाएगा पेंटागन

समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, पेंटागन के सीमा मिशन को पहले 15 दिसंबर को समाप्त होना था और बाद में रक्षा विभाग ने इसे बढ़ाकर जनवरी तक कर दिया.

समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, पेंटागन के सीमा मिशन को पहले 15 दिसंबर को समाप्त होना था और बाद में रक्षा विभाग ने इसे बढ़ाकर जनवरी तक कर दिया.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती की अवधि बढ़ाएगा पेंटागन

मेक्सिको से सटी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती सितंबर तक बढ़ी (पीटीआई)

मेक्सिको से सटी सीमा पर सक्रिय-ड्यूटीवाले अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को सितंबर तक बढ़ाने की संभावना है. पेंटागन ने इसकी घोषणा की है. समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, पेंटागन के सीमा मिशन को पहले 15 दिसंबर को समाप्त होना था और बाद में रक्षा विभाग ने इसे बढ़ाकर जनवरी तक कर दिया. पेंटागन ने कहा कि 'डिपार्टमेंटऑफ होमलैंड सिक्योरिटी' के अनुरोध पर पेंटागन का 'सहयोग' 30 सितंबर तक जारी रहेगा और यह सहायता मोबाइल निगरानी व जांच और प्रवेश द्वारों के बीच कंटीली तार लगाने पर केंद्रित होगा. 

Advertisment

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान में सीमा पर कितने सैनिक तैनात हैं या सैनिकों की संख्या में कितना बदलाव होने के आसार हैं.

और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति से की बातचीत, मिलकर काम करने की जताई इच्छा

पेंटागन ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Source : IANS

congress Mexico white-house Donald Trump Politics United States defense Homeland Security Central America
Advertisment