पाक ने US से कहा, 'काबुल में शांति हो और कश्मीर जलता रहे ऐसा नहीं हो सकता'

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की है। इस बार उसने अफगानिस्तान से जोड़ते हुए कहा, 'काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है।'

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की है। इस बार उसने अफगानिस्तान से जोड़ते हुए कहा, 'काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाक ने US से कहा, 'काबुल में शांति हो और कश्मीर जलता रहे ऐसा नहीं हो सकता'

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की है। इस बार उसने अफगानिस्तान से जोड़ते हुए कहा, 'काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है।'

Advertisment

कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि जब आप (अमेरिका) शांति की बात करते हैं तब काबुल में शांति का रास्ता कश्मीर से होकर जाता है। आप शांति को एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकते। काबुल में शांति हो और कश्मीर जलता रहे, ऐसा नहीं होने जा रहा।

मुशाहिद हुसैन ने वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर में चर्चा के दौरान कहा कि आप (अमेरिका) दक्षिण एशिया के लोगों को अतीत की शत्रुता का बंधक नहीं बनने दें। उन्हें आगे बढ़ने दीजिए।

थिंक टैंक के कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की सदस्य जरा मनसब ने कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बगैर किसी शर्त के शांति वार्ता की पेशकश की है, लेकिन भारत इसे लगातार ठुकराता रहा है।'

आपको बता दें कि आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान ने भारत का साथ दिया है। भारत ने जब सार्क सम्मेलन में जाने से इनकार किया तो अफगानिस्तान ने भारत का साथ दिया।

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir US Kabul
      
Advertisment