तुर्की में एक यात्री विमान जब रनवे से फिसल कर पहुंच गया समुद्र किनारे...

जानकारी के मुताबिक पेगसस एयरलाइंस का ये विमान तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरी थी और ट्रैबजॉन में उतरा था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तुर्की में एक यात्री विमान जब रनवे से फिसल कर पहुंच गया समुद्र किनारे...

यात्री विमान रनवे से पहुंच गया समुद्र किनारे

तुर्की में रविवार को एक यात्री विमान रनवे पर लैडिंग के तुरंत बाद फिसल कर ब्लैक सी के किनारे पहुंच गया। हालांकि विमान फिल्मी अंदाज़ में किनारे पर ही अटक गया और पानी में गिरने से बच गया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पेगसस एयरलाइंस का ये विमान तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरी थी और ट्रैबजॉन में उतरा था।

लैंडिंग के कुछ समय बाद ही यह विमान अचानक ही रनवे से उतर कर नीचे यानी कि ब्लैक सी में गिरने लगा। अच्छी बात ये रही है कि विमान समुद्र में नहीं गिरा और एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्रियों को हादसे के तुरंत बाद ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये हादसा हुआ उस वक़्त विमान की रफ़्तार लगभग 200 किमी प्रति घंटा थी। यात्रियों के मुताबिक बारिश की वजह से रनवे गीला हो गया था और इसलिए ये हादसा हुआ। विमान में कुल 168 लोग सवार थे।

फिलहाल दुर्घटना की सही वजह का पता नहीं चला है। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही एयरपोर्ट और रनवे पर विमानों की आवाजाही फिर से शुरु हो जाएगी।

यूएन में भारत के स्थायी दूत सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकाउंट हैक

Source : News Nation Bureau

Pegasus Airlines Turkey Plane Accicent ankara
      
Advertisment