मसूद अजहर को आतंकी स्वीकारने के अलावा और क्या कहा मुशर्रफ ने, जानिए 5 खास बातें

पाकिस्तान पर शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को आतंकी करार दिया है।

पाकिस्तान पर शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को आतंकी करार दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मसूद अजहर को आतंकी स्वीकारने के अलावा और क्या कहा मुशर्रफ ने, जानिए 5 खास बातें

परवेज मुशर्रफ

भले ही पाकिस्तान पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का बचाव कर रहा हो लेकिन अब उसकी पोल खुलती जा रही है। पाकिस्तान पर शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को आतंकी करार दिया है। न्यूज स्टेट के सहयोगी चैनल न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए विवादित सेनाध्यक्ष मुशर्रफ ने और क्या कहा, इन 5 प्वाइंट्स में जानें-

Advertisment

1. परवेज मुशर्रफ ने कहा, 'मसूद पाकिस्तान में हुए हमलों में शामिल रहा है। वह एक आतंकी है।' हालांकि उन्होंने इस बात का साफ-साफ जवाब नहीं दिया कि आखिर पाकिस्तान, चीन को मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए क्यों नहीं कह रहा है। मुशर्रफ ने कहा, 'इसमें चीन को क्यों शामिल होना चाहिए जबकि इसका उससे कोई लेना देना नहीं है।' 

2. दुबई से न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए मुशर्रफ ने मौजूदा पाकिस्तानी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के अलग-थलग होने के लिए नवाज शरीफ जिम्मेदार हैं। हालांकि उन्होंने कहा, 'इसका ये मतलब नहीं कि पाकिस्तान को हल्के में लेना चाहिए।' मुशर्रफ ने कहा कि भारत को 'बड़े भाई' की तरह बर्ताव करने से बचना चाहिए।

और पढ़ें: भारत की एनएसजी सदस्यता और मसूद अज़हर पर चीन के रुख़ में बदलाव नहीं

3. जब मुशर्रफ से पूछा गया कि पाकिस्तान की प्रगति के लिए राजनीतिक नेतृत्व उपयुक्त है या सेना, तो उन्होंने कहा कि सेना जब सत्ता में रही है देश में विकास हुआ है।

4. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता। मैं आपको तब जानकारी दूंगा, जब मैं इन शिविरों की गिनती कर लूंगा, जिनके बारे में आप बात कर रहे हैं।

5. सर्जिकल स्ट्राइक और भारत की ताकत के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा, 'पाकिस्तान मजबूत सेना के साथ एक परमाणु शक्ति है और उसपर धौंस नहीं जमाया जा सकता।'

और पढ़ें: News Nation से खास बातचीत में मुशर्रफ ने कहा, पाक के पास एटॉमिक पावर, उसे डराया नहीं जा सकता

और पढ़ें: पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत 4000 आतंकियों के अकाउंट फ्रीज

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan china UN Pervez Musharraf Masood Azhar
      
Advertisment