तोते ने उड़ाया अपने मालिक का 'तोता', खोली नौकरानी के साथ अफेयर की पोल

कुवैत में एक तोते ने अपने मालिक के तोते उड़ा दिए हैं। तोते ने नौकरानी के साथ उसके अफेयर की पोल खोल दी है।

कुवैत में एक तोते ने अपने मालिक के तोते उड़ा दिए हैं। तोते ने नौकरानी के साथ उसके अफेयर की पोल खोल दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
तोते ने उड़ाया अपने मालिक का 'तोता', खोली नौकरानी के साथ अफेयर की पोल

फाइल फोटो

कुवैत में एक तोते ने अपने मालिक के तोते उड़ा दिए हैं। तोते ने नौकरानी के साथ उसके अफेयर की पोल खोल दी है। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक इस व्यक्ति का अपनी नौकरानी से अफेयर था और पत्नी की गैरमौजूदगी में दोनों रोमांस कर रहे थे। इस दौरान पति अपनी नौकरानी से ढेर सारी रोमांटिक बाते भी करता जो तोते ने सुन ली।

Advertisment

एक दिन पत्नी की मौजूदगी में तोता सारी पति नौकरानी के बीच की गई सारी बाते दोहराने लगा । पत्नी को अपने पति पर पहले ही शक था। तोते की बात से उसका शक यकीन में बदल गया।

फिर क्या था पत्नी तोते को लेकर पुलिस के पास पति के बेवफाई की शिकायत करने पहुंच गई। हलांकि पति की किस्मत अच्छी थी कि पुलिस ने तोते को सबूत मानने से इंकार कर दिया।

Source : Neews State bureau

Dubai Talking Parrot
      
Advertisment