कुवैत में एक तोते ने अपने मालिक के तोते उड़ा दिए हैं। तोते ने नौकरानी के साथ उसके अफेयर की पोल खोल दी है। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक इस व्यक्ति का अपनी नौकरानी से अफेयर था और पत्नी की गैरमौजूदगी में दोनों रोमांस कर रहे थे। इस दौरान पति अपनी नौकरानी से ढेर सारी रोमांटिक बाते भी करता जो तोते ने सुन ली।
एक दिन पत्नी की मौजूदगी में तोता सारी पति नौकरानी के बीच की गई सारी बाते दोहराने लगा । पत्नी को अपने पति पर पहले ही शक था। तोते की बात से उसका शक यकीन में बदल गया।
फिर क्या था पत्नी तोते को लेकर पुलिस के पास पति के बेवफाई की शिकायत करने पहुंच गई। हलांकि पति की किस्मत अच्छी थी कि पुलिस ने तोते को सबूत मानने से इंकार कर दिया।
Source : Neews State bureau