पाकिस्तानी वकीलों ने पीएम नवाज़ शरीफ को 7 दिन में पद छोड़ने का दिया अल्टीमेटम

पनामा पेपर्स मामले में सात दिनों में सत्ता नहीं छोड़ते तो उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी वकीलों ने पीएम नवाज़ शरीफ को 7 दिन में पद छोड़ने का दिया अल्टीमेटम

पीएम नवाज़ शरीफ़ को देश छोड़ने का अल्टीमेटम

पानामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के वकीलों ने पीएम नवाज़ शरीफ़ को 7 दिन के अन्दर पद छोड़ने की चेतावनी दी है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर वह पनामा पेपर्स मामले में सात दिनों में सत्ता नहीं छोड़ते तो उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।

दोनों बार एसोसिएशन ने एक साझा प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, 'दोनों बार एसोसिएशन का मानना है कि पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब अपने पद पर बने नहीं रहना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि पनामा मामले ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि शरीफ और उनके बच्चों ने वित्तीय अनियिमताएं और भ्रष्टचार किए और जांच के लिए जेआईटी का गठन किया गया है।

अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसी CIA के 20 अमेरिकी जासूसों की चीन ने की हत्या

बता दें कि पनामा गेट मामले में प्रधानमंत्री और उनके परिवार को धनशोधन और भ्रष्टाचार का आरोपी बनाया गया है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संयुक्त जांच टीम का गठन किया है और पीएम नवाज शरीफ और उनके दोनों बेटों को इस टीम के सामने जांच के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।

मामले की शुरूआत 3 नवंबर को हुई थी और न्यायालय ने 23 फरवरी को कार्यवाही पूरी करने से पहले 35 सुनवाई की थीं। यह मामला लंदन में शरीफ के परिवार की कथित अवैध संपत्तियों के बारे में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान और अन्य की कई एक जैसी याचिकाओं पर आधारित है।

कश्मीर पर पाकिस्तान के अपने ही नहीं दे रहे उसका साथ, प्रोफेसर ने नवाज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

ये संपत्तियां तब सामने आई थीं जब लीक दस्तावेजों के एक संग्रह पनामा पेपर्स में दिखाया गया कि उनका प्रबंधन शरीफ के परिवार के मालिकाना हक वाली विदेशी कंपनियां करती थीं। याचिकाओं में न्यायालय से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण 67 वर्षीय शरीफ को अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य करार दिया जाए।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Pakistani lawyers Nawaz Sharif panama papers
      
Advertisment