महमूद अब्बास ने की डोनाल्ड ट्रंप की निंदा, कहा- यरुशलम फिलीस्तीन की मूल राजधानी है

अब्बास ने कहा, 'यरुशलम पर अमेरिका के निर्णय के बाद हमारा राष्ट्रीय फिलीस्तीनी मुद्दा दोराहे पर आ गया है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
महमूद अब्बास ने की डोनाल्ड ट्रंप की निंदा, कहा- यरुशलम फिलीस्तीन की मूल राजधानी है

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिये जाने के फैसले की निंदा की है।

Advertisment

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने बुधवार को ट्रंप के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि वह सभी अंतर्राष्ट्रीय और द्विपक्षीय प्रस्तावों का उल्लंघन करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास ने कहा कि इस मामले में इजरायल को कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यरुशलम फिलीस्तीन की मूल राजधानी है।

फिलीस्तीनी चाहते हैं कि भविष्य में पूर्वी यरुशलम स्वतंत्र फिलीस्तीन की राजधानी बने, जबकि इजरायल चाहता है कि जेरुसलम का सभी भाग इजरायल की राजधानी रहे।

और पढ़ें: न्यूज नेशन पोल सर्वे: कांग्रेस के फिर हारने के आसार, 50 सीट भी मुश्किल

अब्बास ने कहा, 'यरुशलम पर अमेरिका के निर्णय के बाद हमारा राष्ट्रीय फिलीस्तीनी मुद्दा दोराहे पर आ गया है।'

उन्होंने कहा, 'फिलीस्तीनी एकजुट रहेंगे और यरुशलम, शांति और स्वतंत्रता की रक्षा करने और राष्ट्रीय स्वतंत्रता प्राप्त करने कामयाब होंगे।'

बता दें दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देंगे और विदेश मंत्रालय को निर्देश देंगे कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

इससे पहले खबर थी कि बढ़ते विरोध को देखते हुए ट्रंप यरुशलम पर फैसले को टाल सकते हैं।

और पढ़ें: 'नीच' राजनीति पर खफा राहुल, मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी से मांगी माफी

HIGHLIGHTS

  • यरुशलम पर अमेरिका के निर्णय के बाद हमारा राष्ट्रीय फिलीस्तीनी मुद्दा दोराहे पर आ गया है: अब्बास
  • फिलीस्तीनी एकजुट रहेंगे और यरुशलम, शांति और स्वतंत्रता की रक्षा करने और राष्ट्रीय स्वतंत्रता प्राप्त करने कामयाब होंगे

Source : IANS

Palestine Palestine leader Abbas jerusalem
      
Advertisment