दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

वालिद अबु अली की पाक में फिर से नियुक्ति का फिलीस्तीन ने किया खंडन, हाफिज सईद के साथ रैली में शामिल हुए थे अली

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ सार्वजनिक रैली में शामिल होने वाले राजदूत वालिद अबु अली को इस्लामाबाद में फिर से नियुक्त किए जाने की खबर का फिलीस्तीन ने खंडन कर दिया है।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ सार्वजनिक रैली में शामिल होने वाले राजदूत वालिद अबु अली को इस्लामाबाद में फिर से नियुक्त किए जाने की खबर का फिलीस्तीन ने खंडन कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
वालिद अबु अली की पाक में फिर से नियुक्ति का फिलीस्तीन ने किया खंडन, हाफिज सईद के साथ रैली में शामिल हुए थे अली

आतंकी हाफिज सईद के साथ फिलीस्तीन के राजदूत वालिद अबु अली (फाइल फोटो)

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ सार्वजनिक रैली में शामिल होने वाले राजदूत वालिद अबु अली को इस्लामाबाद में फिर से नियुक्त किए जाने की खबर का फिलीस्तीन ने खंडन कर दिया है।

Advertisment

फिलीस्तीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम इस खबर का खंडन करते हैं। पाकिस्तान में तैनात हमारे राजदूत अभी फिलीस्तीन में ही हैं। इस मामले में हमारी स्थिति साफ है, जिसे हम हफ्ता भर पहले बयान में साफ कर चुके हैं।'

वहीं नई दिल्ली में तैनात फिलीस्तीन के दूतावास ने कहा, 'हमें नहीं पता कि यह जानकारी कहां से आ रही है। जहां तक हमारी जानकारी है वह फिलीस्तीन में ही हैं।'

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया में वालिद अबु अली को फिर से इस्लामाबाद में नियुक्त किए जाने की खबर आई थी, जिन्हें भारत के विरोध के बाद फिलीस्तीन ने वापस बुला लिया था।

फिलीस्तीन के राजदूत 29 दिसंबर को रावलपिंडी के कार्यक्रम में हाफिज सईद के साथ दिखे थे।

रावलपिंडी के लियाकत बाग में जमात-उद-दावा की एक रैली में फिलीस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी नजर आए, जिसके बाद इस पूरे मामले में राजनयिक विवाद का रूप ले लिया।

इस वाकये को लेकर भारत ने फिलीस्तीन के समक्ष कड़ा विरोध जताया था, जिसके बाद उन्हें वापस बुला लिया गया था।

और पढ़ें: फिलीस्तीन विवाद के बहाने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थन में उतरा पाकिस्तान

HIGHLIGHTS

  • वालिद अबु अली की पाक में फिर से नियुक्ति का फिलीस्तीन ने किया खंडन
  • फिलीस्तीन के राजदूत 29 दिसंबर को रावलपिंडी के कार्यक्रम में हाफिज सईद के साथ दिखे थे

Source : News Nation Bureau

Palestine pakistan media reports Ambassador To Pakistan Walid Abu Ali Palestine Foreign Ministry
      
Advertisment