पाकिस्तान (The Islamic Republic of Pakistan) ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी (ghaznavi ballistic missile) का सफल परीक्षण किया. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में यह जानकारी दी. सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि गजनवी मिसाइल 290 किमी के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है. इसमें यह भी कहा गया कि लॉन्च आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिन और रात के दौरान परिचालन तैयारी प्रक्रियाओं का अभ्यास है.
न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मंज, महानिदेशक, स्ट्रैटेजिक प्लांस डिवीजन, कमांडर आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड,चेयरमैन एनईएससीओएम और सामरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए चीन में पांच शहर सील, 630 से ज्यादा लोग संक्रमित
बयान में कहा गया, "महानिदेशक स्ट्रैटजिक प्लांस डिविजन ने हथियार प्रणाली को संभालने और संचालित करने में दक्षता के उच्च स्तर को प्रदर्शित करने के लिए आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन तैयारियों की सराहना की."
यह भी पढ़ें: इमरान खान के लिए अच्छी खबर, FATF पाकिस्तान की रिपोर्ट से संतुष्ट, अब इसका है इंतजार
उन्होंने स्ट्रैटजिक फोर्सेज की क्षमता व ठोस स्ट्रैटजिक कमांड व कंट्रोल सिस्टम पर पूरा भरोसा जताया.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया.
- इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में यह जानकारी दी.
- भारत से मिसाइल क्षमता में आगे निकलने की सनक के चलते पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण.