logo-image

जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान ने मानी हार, विदेश मंत्री कुरैशी बोले-नहीं मिल रहा दुनिया का साथ

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत पर बौखलाया पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी.

Updated on: 12 Aug 2019, 10:49 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत पर बौखलाए पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी. चीन समेत दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान का साथ नहीं दिया. इस खुलासा खुद वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mamood Quereshi) ने किया है. पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में भी हमें समर्थन मिलना मुश्किल है.

इसके साथ ही कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी और कश्मीरियों को यह जानना चाहिए कि कोई आपके लिए नहीं खड़ा है. हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिए. आपको संघर्ष करना होगा.

इसे भी पढ़ें:कश्मीर को लेकर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गृहमंत्रालय करने जा रही ये बड़ी कार्रवाई

किसी भी देश से समर्थन नहीं मिलने से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, 'जज्बात उभारना बहुत आसान है, मुझे दो मिनट लगेंगे. 35-36 साल से सियासत कर रहा हूं, यह मेरे लिए बाएं हाथ का काम है. जज्बात उभारना आसान है और ऐतराज जताना उससे भी आसान है. लेकिन मसले को आगे की तरफ ले जाना कठिन है.'

और पढ़ें:रविशंकर प्रसाद का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, पाकिस्तान में चेहरा दिखाना चाहते हैं वो

एक सवाल के जवाब में कुरैशी ने कहा, 'देखिए, आप जानते हैं कि दुनिया का उनके साथ अपने हित हैं. मैंने आपसे पहले ही इशारों इशारों में कह दिया कि वहां पर 1 अरब का बाजार है. वैसे तो हम उम्माह और इस्लाम की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने वहां पर काफी निवेश कर रखा है और उनके अपने फायदे हैं'

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर कुरैशी ने कहा कि वे आपकी तरफ हार लेकर नहीं खड़े हैं. सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी सदस्य हैं. उनमें से कोई भी वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकता है. वो हमारे खिलाफ जा सकते हैं'

इधर, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने भारत को जंग की धमकी दी है. दुनिया का साथ नहीं मिलने से बौखलाए बासित ने कहा कि यदि भारत हद पार करे तो युद्ध करना चाहिए.