Advertisment

इमरान खान ने जनरल बाजवा को बर्खास्त करने का दावा करने वाली खबरों को किया खारिज

इमरान खान ने जनरल बाजवा को बर्खास्त करने का दावा करने वाली खबरों को किया खारिज

author-image
IANS
New Update
Pakitan Prime

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज कर दिया है।

जियोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

पीएम ने पत्रकारों से कहा, सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की न तो कोई बात हुई और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। मैं अपना काम कानून के अनुसार और संविधान के अनुरूप करूंगा।

समा टीवी की खबर के मुताबिक इमरान खान ने संघीय कैबिनेट की आपात बैठक की है।

विज्ञान मंत्री शिबली फराज ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में एक सरप्राइज पर चर्चा की गई, यह कहते हुए कि प्रधानमंत्री किसी भी समय संसद में जा सकते हैं।

संघीय मंत्री ने यह भी कहा कि कैबिनेट ने सामूहिक इस्तीफे पर चर्चा नहीं की।

बैठक में कई अहम फैसलों की उम्मीद थी जो देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

संघीय मंत्री पेवेज खट्टक, असद उमर, शिरीन मजारी और अन्य लोग बैठक के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जो रात नौ बजे के बाद शुरू हुई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment