पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि देश का आर्थिक भविष्य चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की सफलता पर टिका है और ग्वादर बंदरगाह इसका मुख्य पहलू है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में पाकिस्तान की नौसेना अकादमी के पासिंग आउट परेट में शहबाज शरीफ ने कहा कि जल संसाधन के बढ़ते उपयोग, जलीय सुरक्षा और रणनीतिक सुरक्षा के कारण मजबूत नौसेना की जरूरत बहुत अधिक बढ़ गई है।
शहबाज शरीफ ने कहा कि देश का आर्थिक विकास सिर्फ शांतिपूर्ण माहौल में हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण सह अस्तित्व में भरोसा करता है और पड़ोसी के साथ दोस्ताना संबंधों को बढ़ावा देना चाहता है। किसी देश के प्रति हम कोई दुश्मनी नहीं पालते हैं लेकिन हमारी शांति की इच्छा को कमजोरी न समझा जाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS