पाक डिप्लोमैट ने कहा- हम नहीं देते आतंक को बढ़ावा, फिर छूट पड़े ठहाके

अमेरिका में पाक के डिप्लोमैट एजाज अहमद चौधरी वाशिंगटन में हंसी का पात्र बन गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पाक डिप्लोमैट ने कहा- हम नहीं देते आतंक को बढ़ावा, फिर छूट पड़े ठहाके

अमेरिका में पाकिस्तान के डिप्लोमैट एजाज अहमद चौधरी वाशिंगटन में हंसी का पात्र बन गए। दरअसल चौधरी वाशिंगटन थिंक टैंक में बार-बार कह रहे थे, 'पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है और कथित तौर पर कराची के अस्पताल में मरने वाला तालिबानी नेता कभी अफगानिस्तान से बाहर ही नहीं गया।'

Advertisment

चौधरी के इस बयान पर वहां मौजूद श्रोताओं ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए।

इन ठहाकों से एजाज अहमद झुंझला गए। एजाज ने झुंझलाते हुए कहा, 'इसमें हंसने वाली बात क्या है?' इसके बाद भी एजाज, पाकिस्तान और मुल्लाह उमर पर अपने बयान को लगातार दोहराते रहे।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit: पीएम मोदी और शरीफ के बीच नहीं होगी कोई बातचीत

वहीं थिंक-टैंक में मौजूद अफगानिस्तान, ईराक और संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत पूर्व अमेरिकी डिप्लोमैट जाल्मे खलीलजाद ने कहा कि सच्चाई इससे अलग है। पाकिस्तान सच्चाई को छुपाता क्यों है?

उन्होंने कहा, 'हमारे पास पाकिस्तान में उसके (मुल्ला उमर) मौजूदगी के पुख्ता सबूत हैं। हमारे पास सबूत हैं कि वह कहां गया, कहां रहा और कब स्पताल में भर्ती हुआ।' उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यह भी कहा जा रहा था कि बिन लादेन कभी अफगानिस्तान से बाहर नहीं गया।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर समाधान के लिए किसी से भी बिना शर्त बात करने को तैयार: राजनाथ

वहां मौजूद पूर्व भारतीय मंत्री मनीष तिवारी और टॉप थिंक टैंक एक्सपर्ट एश्ले टेलिस ने भी खलीलजाद की बात का समर्थन देते हुए कहा कि आतंकियों के लिए अब भी पाकिस्तान ही सबसे सुरक्षित पनाहगार है। पाकिस्तान उनको समर्थन भी देता है। इस चर्चा के दौरान चौधरी अकेले पड़ते नजर आए।

HIGHLIGHTS

  • पाक के डिप्लोमैट एजाज अहमद चौधरी वाशिंगटन में हंसी का पात्र बन गए
  • चौधरी ने कहा-पाक आतंकियों को नही देता है पनाह, सुनकर श्रोता लगाने लगे ठहाके

Source : News Nation Bureau

Aizaz Ahmad Chaudhry
      
Advertisment