नवाज का बड़ा खुलासा, कहा- अमेरिका ने न्यूक्लियर टेस्ट रोकने के लिए दिया था 5 अरब डॉलर का ऑफर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट रोकने के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 5 अरब डॉलर की पेशकश की थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट रोकने के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 5 अरब डॉलर की पेशकश की थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नवाज का बड़ा खुलासा, कहा- अमेरिका ने न्यूक्लियर टेस्ट रोकने के लिए दिया था 5 अरब डॉलर का ऑफर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट रोकने के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 5 अरब डॉलर की पेशकश की थी।

Advertisment

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी का उदाहरण पेश करते हुए कहा, 'अगर मैं देश के प्रति ईमानदार न होता तो मैंने न्यूक्लियर टेस्ट न का करने के बदले में अमेरिका की ओर से दिए गए 5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया होता।' नवाज पंजाब प्रांत के सियालकोट में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल, नवाज शरीफ पनामागेट मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। पनामागेट का मामला पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। नवाज ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उन्होंने अपनी संपत्ति से जुड़े सभी विवरण संयुक्त जांच दल (जेआईटी) को दे दिए हैं। हालांकि विपक्षी दल नवाज के इस्तीफे की मांग कर रही है।

और पढ़ें: पाकिस्तान को झटका, अमेरिका ने कहा-आतंकियों का मददगार देश

आपको बता दें कि साल 1998 में भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पोखरण में न्यूक्लियर टेस्ट किया था। इसके कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था।

और पढ़ें: तिब्बत में चीनी सेना और टैंकों की तैनाती की खबर को भारत ने किया खारिज

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif Nuclear Test Bill Clinton
      
Advertisment