logo-image

चुनाव तक पूर्व चीफ जस्टिस नसीरुल मुल्क पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क को आम चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को चनाव होने हैं।

Updated on: 28 May 2018, 09:00 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क को आम चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को चनाव होने हैं।

पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करते हुए विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह ने नसीरुल मुल्क को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए जाने की घोषणा की। घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री शाहिज खाकान अब्बासी और नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज़ सादिक भी मौजूद थे।

मुल्क को 1 जून को शपथ दिलाई जाएगी।

वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल 31 मई को पूरा करेगी और चुनाव संपन्न होने और नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक सरकार सत्ता संभालेगी।

इस दौरान कार्यवाहक सरकार कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी।

विपक्ष के नेता शाह ने उम्मीद जताई कि मुल्क चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कराएंगे। इसस पहले पीएमएलएन और विपक्ष के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर गतिरोध चल रहा था।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने में सत्ता पक्ष और विपक्ष को 6 हफ्तों से ज्यादा का समय लगा।

और पढ़ें: किताब विवाद: पाकिस्तान ने पूर्व ISI चीफ के देश छोड़ने पर रोक लगाई