इन दिनों सोशल मीडिया पर लोकगीत 'सोनू' का मराठी, हिंदी, भोजपुरी वर्जन काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में 'सोनू' लोकगीत का नया वर्जन सरहद पार पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है।
जी हां ये 'सोनू सॉन्ग' का पाकिस्तानी वर्जन है, जिसमें वहां के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधा गया है। इससे पहले मुंबई के गड्ढों को लेकर आरजे मलिष्का ने बीएमसी पर निशाना साधा था, जिस पर उन्हें नोटिस थमा दिया गया था।
BMC के नोटिस ने 'सोनू सॉन्ग' को इतना मशहूर कर दिया कि सोशल मीडिया पर इसके कई वर्जन आ चुके हैं। यहां तक की पाकिस्तानियों ने भी सोनू सॉन्ग से प्रभावित होकर इसका पाकिस्तानी वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस विडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं।