स्कूल में टीचर ने 7 साल के बच्चें को घास खाने पर किया मजबूर, जानिए क्या थी वजह?

पाकिस्तान में एक अध्यापक ने छात्र को इसलिए घास खाने को कहा क्योंकि वह अपना पाठ याद करके नहीं आया था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्कूल में टीचर ने 7 साल के बच्चें को घास खाने पर किया मजबूर, जानिए क्या थी वजह?

सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान में एक अध्यापक ने छात्र को इसलिए घास खाने को कहा क्योंकि वह अपना पाठ याद करके नहीं आया था. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, यह मामला पंजाब प्रांत के लोधरन के फतेहपुर स्कूल का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सात साल के कशान को अपने सहपाठियों के सामने पाठ नहीं सुनाने पर घास खाने को मजबूर किया जा रहा है.

Advertisment

वीडियो में दिख रहा है कि कशान अपना पाठ याद नहीं कर पाता है और वह इसके बदले में घास खाता है. कशान को ऐसा करने के लिए उसका स्कूल अध्यापक कहता है, जिनकी पहचान हामिद रजा के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: लुधियाना: स्कूल फीस नहीं जमा करने पर छात्र के हाथ में मुहर लगाने पर प्रशासन ने गठित की 2 जांच टीम

इस बीच, कशान के पिता मोहम्मद असगर ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है. उन्होंने कहा, 'टीचर हमारे रिश्तेदार हैं और हमने उन्हें इसके लिए माफ कर दिया है क्योंकि उन्होंने इसे मजाक में किया था.'

जिला पुलिस अधिकारी मलिक जमील जाफर ने हालांकि पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा है. उन्होंने टीचर के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने टीचर रजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Source : IANS

Pakistani teacher World News school grass teacher pakistan student
      
Advertisment