कश्मीर पर पाकिस्तान के अपने ही नहीं दे रहे उसका साथ, प्रोफेसर ने नवाज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के एक प्रोफेसर ने अपने ही देश के कश्मीर नीति की तीखी आलोचना की है।

पाकिस्तान के एक प्रोफेसर ने अपने ही देश के कश्मीर नीति की तीखी आलोचना की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कश्मीर पर पाकिस्तान के अपने ही नहीं दे रहे उसका साथ, प्रोफेसर ने नवाज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के एक प्रोफेसर ने अपने ही देश के कश्मीर नीति की तीखी आलोचना की है। प्रोफेसर परवेज हुदभॉय ने कहा है कि इस्लामाबाद की कश्मीर नीति 'हर तरफ केवल मुसीबतें लेकर आई है।' शिक्षाविद् परवेज हुदभॉय ने डॉन में प्रकाशित एक आलेख में कहा है कि दुनिया भर के देशों की राजधानियों में इस्लामाबाद का नेतृत्व करने वाले पाकिस्तानी राजनयिक इस बात को अच्छे से जानते हैं कि दुनिया कश्मीर मुद्दे को कोई तवज्जो नहीं देती।

Advertisment

 हुदभॉय ने कहा, 'वैचारिक पाकिस्तानियों को यह अहसास होना चाहिए कि देश की कश्मीर-पहले नीति ने हर तरफ सिर्फ मुसीबतें पैदा की हैं। प्रॉक्सी (छद्म) का इस्तेमाल विनाशकारी साबित हुआ है। '

उन्होंने कहा कि इन विचारों की आंशिक अनुभूति का ही परिणाम है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पाकिस्तान की सेना को देश में कश्मीर स्थित सभी आतंकवादी समूहों का खात्मा करना चाहिए।

परवेज ने कहा, 'इस तरह के समूह पाकिस्तानी समाज और सशस्त्र बलों के लिए खतरा हैं। 'लाहौर और इस्लामाबाद में गणित-भौतिकी विषय पढ़ाने वाले हुदभॉय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के मुजाहिदीनों द्वारा की गई ज्यादतियों से भारतीय सुरक्षा बलों की ज्यादतियां छिप गई हैं।

और पढ़ें: जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान की हार के बाद घर में घिरे नवाज

 उन्होंने कहा, 'कश्मीरी पंडितों का संहार, भारत से संबंध रखने के आरोप में नागरिकों को निशाना बनाना, सिनेमाघरों को नष्ट करना, महिलाओं को परदे में रहने को विवश करना और शिया-सुन्नी विवादों को हवा देने जैसी गतिविधियों ने कश्मीर की आजादी के आंदोलन को कमजोर किया है।'

और पढ़ें: कुलभूषण पर फैसले के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कहा भारत का परमाणु कार्यक्रम हमारे लिए खतरा

 शिक्षाविद् ने कहा, 'पाकिस्तान की 'भारत को हजारों जख्म देने की नीति' ने कसाईखाने का रूप ले लिया है और वैश्विक राजनीतिक शब्दकोष में जेहाद एक कुरूप शब्द बन गया है।'

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तानी प्रोफेसर ने अपने सरकार की कश्मीर नीति पर उठाए सवाल
  • पाकिस्तान के प्रोफेसर ने कहा हमारी कश्मीर नीति विध्वंसकारी है

Source : IANS

Jammu and Kashmir Terrorists PoK Pervez Hoodbhoy
      
Advertisment