पाकिस्‍तानी कर रहे दुआ, इमरान खान जैसा इतिहास-भूगोल का टीचर किसी बच्‍चे का न हो

इमरान खान की बात को लेकर भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हमें ऐसा इतिहास-भूगोल का टीचर न हुआ.

इमरान खान की बात को लेकर भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हमें ऐसा इतिहास-भूगोल का टीचर न हुआ.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पाकिस्‍तानी कर रहे दुआ, इमरान खान जैसा इतिहास-भूगोल का टीचर किसी बच्‍चे का न हो

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की खिल्‍ली उड़ रही है. चुटकुले बन रहे हैं. चैनलों पर मजाक उड़ाया जा रहा है. टि्वटर पर ट्रोल हो रहे हैं. उन्‍होंने काम ही ऐसा किया है कि गंभीरता से लेने के बदले वे अब हंसी के पात्र बन गए हैं. गंभीर मसलों पर भी बिना होमवर्क के बोलने के चलते अब उन्‍हें कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. एक कार्यक्रम में पीएम इमरान खान ने ऐसी बात कह दी थी. इमरान खान की बात को लेकर भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हमें ऐसा इतिहास-भूगोल का टीचर न हुआ.

Advertisment

ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने कहा था, “जापान और जर्मनी ने दूसरे विश्व युद्ध तक एक-दूसरे के लाखों नागरिकों की जान ली. बाद में उन्हें गलती का अहसास हुआ. दोनों देशों ने सीमा पर संयुक्त कारखाने लगाए. इसलिए हमारे बीच (पाकिस्तान और ईरान) खराब संबंधों का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि कारोबारी रिश्ते मजबूत हैं. दो देशों के बीच जब व्यापारिक संबंध मजबूत होते हैं तो बाकी रिश्ते अपने आप अच्छे हो जाते हैं.”

इसको लेकर पाकिस्‍तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने भी पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान की बेइज्‍जती की थी. उन्‍होंने कहा था, हमारे देश के पीएम ने तो भूगोल बदलकर रख दिया. पीएम इमरान खान कहते हैं जैसे जापान और जर्मनी एक साथ हो गए, उसी तरह हम (पाकिस्‍तान और ईरान) भी करेंगे. हिना रब्‍बानी खार ने कहा, कहां जर्मनी और कहां जापान. एक यूरोप का अहम देश है तो दूसरा पूर्वी एशिया का और हमारे पीएम साहब ने दोनों को मिला दिया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

pakistan imran-khan History Anad Mahindra Geography
Advertisment