Advertisment

पाकिस्तानी पासपोर्ट अब हो गया बेकार, अब कोई नहीं सुन रहा पाक की बात

पाकिस्तान के नीचे केवल तीन देश हैं जिनमें अफगानिस्तान, इराक और सीरिया हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी पासपोर्ट अब हो गया बेकार, अब कोई नहीं सुन रहा पाक की बात

पाकिस्तानी पासपोर्ट अब हो गया बेकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैसे तो पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया में सबके सामने सभ्य देश होने का ढोंग करता है और देश के अंदर आतंक को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. इसी का खामियाजा ये होता है कि पाक को बार-बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भुगतना पड़ता है. जब भारत ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्टिकल 370 और 35ए (Article 370 and 35A) को खत्म किया था तो भी पाकिस्तान ने दुनिया के सामने खूब दुखड़ा रोया था लेकिन भारत (India) के आगे उसकी किसी ने न सुनी थी. अब ताजा तरीन हालात ये हैं कि पाकिस्तान का पासपोर्ट (Pakistani Password) किसी भी काम का नहीं रह गया है.

पाकिस्तानी पासपोर्ट के हालात ये हैं कि अब वो पूरी दुनिया में नीचे से चौथे नंबर पर गिना जा रहा है. पाकिस्तान के नीचे केवल तीन देश हैं जिनमें अफगानिस्तान, इराक और सीरिया हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तीनों देश अभी युद्ध क्षेत्र में तब्दील हैं लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है फिर भी पाकिस्तान इतना नीचे है.

यह भी पढ़ें: दाऊद का करीबी और मुंबई का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार

पाकिस्तान नीचे से चौथा स्थान सोमालिया देश के साथ शेयर करता है. पाकिस्तान के कुल 32 प्वाइंट्स है. हालांकि अभी भी पाकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर 32 देशों में वीजा फ्री जा सकता है.
क्या है भारत की स्थिति
भारत की स्थिति पाकिस्तान के मुकाबले तो बेहतर ही है. जहां पाकिस्तान नीचे से चौथे पायदान पर है वहीं भारत ऊपर से 84वां रैंक है और भारत के पास कुल प्वाइंट्स 58 हैं.
पासपोर्ट के मामले में सबसे बढ़िया देश जापान है जिसके पास सबसे ज्यादा प्वाइंट्स 191 हैं और इस देश ने पहले भी अपना स्थान 1 पर बरकरार रखा था. जबकि दूसरा सबसे ज्यादा प्वाइंट्स पाने वाला देश एशिया का सिंगापुर रहा. जबकि तीसरे स्थान पर साउथ कोरिया के साथ जर्मनी है जिसके पास कुल 189 प्वाइंट हैं.

यह भी पढ़ें: मुश्‍किल समय से गुजर रहा है देश, शांति कायम करने का प्रयास होना चाहिए: CJI

यूरोपियन कंट्री ने भी अच्छी परफार्मेंस दी है, फिनलैंड चौथे नंबर का स्पेन के साथ रहा जबकि लग्जैमबर्ग और डेनमार्क ने पांचवां स्थान हासिल किया है. स्वीडन और फ्रांस ने 6ठें पायदान पर कब्जा किया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने दो स्थानों को आठवें स्थान पर फिसल गया है. यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे, ग्रीन और बेल्जियम। इस बीच, कनाडा नौवें स्थान पर रहा। संयुक्त अरब अमीरात भी 18 स्थानों पर बैठने के लिए 47 स्थानों पर चढ़ गया,171 के वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-आगमन स्कोर के साथ.

जानें कौन किस नंबर पर है-

1. Japan (191 destinations)

2. Singapore (190)

3. South Korea, Germany (189)

4. Italy, Finland (188)

5. Spain, Luxembourg, Denmark (187)

6. Sweden, France (186)

7. Switzerland, Portugal, Netherlands, Ireland, Austria (185)

8. United States, United Kingdom, Norway, Greece, Belgium (184)

9. New Zealand, Malta, Czech Republic, Canada, Australia (183)

10. Slovakia, Lithuania, Hungary (181)

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, दिल्‍ली में विपक्ष की गोलबंदी में शामिल नहीं होंगी

नीचे से 5 देश

1. Afghanistan (26)

2. Iraq (28)

3. Syria (29)

4. Pakistan, Somalia (32)

5. Yemen

HIGHLIGHTS

  • वैसे तो पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया में सबके सामने सभ्य देश होने का ढोंग करता है.
  • और देश के अंदर आतंक को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.
  • इसी का खामियाजा ये होता है कि पाक को बार-बार अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भुगतना पड़ता है.

Source : News Nation Bureau

Value of Indian Passport Value of Pakistani passport Pakistani Passport indian passport pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment