/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/08/53-KashmirStone.jpg)
पाकिस्तानी अखबार ने की कश्मीर नीति की समीक्षा की मांग (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के मशहूर समाचार पत्र ने भारत से कश्मीर नीति की समीक्षा करने की अपील की है।
मंगलवार को इस अखबार ने संपादकीय लिखकर भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार से आग्रह किया है कि समस्याग्रस्त राज्य में शांति बहाली के लिए कश्मीरी नीति की समीक्षा की जानी चाहिए।
समाचार पत्र डॉन ने अपने संपादकीय में कहा, 'प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए ज्यादा हिंसा प्रयोग करने और आगे के खूनी खेल के चक्र को बढ़ावा देने के बदले श्रीनगर और दिल्ली में बैठकर जो गोली चलाने के आदेश देते हैं, उन्हें अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने की जरूरत है।'
संपादकीय में कहा गया है कि कश्मीर घाटी में अशांति पर सैन्य प्रतिक्रिया 'एक भयानक विफलता' है और अखबार ने चेतावनी दी है कि अगर इसमें बदलाव नहीं होता है तो, पूरा क्षेत्र विरोध प्रदर्शनों के एक नए भंवर में समा जाएगा।
संपादकीय के अनुसार, 'भारत को निश्चय ही कश्मीर के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए और लोगों की जायज समस्याओं को सुलझाना चाहिए, लेकिन ऐसा होते नहीं दिख रहा है।'
डॉन ने यह संपादकीय जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हिंसा में पांच आतंकवादियों और छह नागरिकों के मारे जाने के दो दिन बाद लिखी है।
और पढ़ें: भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत : सोनिया
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के मशहूर समाचार पत्र ने भारत से कश्मीर नीति की समीक्षा करने की अपील की है
- अखबार ने आग्रह किया है कि समस्याग्रस्त राज्य में शांति बहाली के लिए कश्मीरी नीति की समीक्षा की जानी चाहिए
Source : News Nation Bureau