पाकिस्तान व इसके पंजाब प्रांत में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के लाहौर संभाग के एक नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टरों को लाहौर की दीवारों से हटाया है और इन पोस्टरों के लिए माफी मांगी है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता मियां अकरम उस्मान ने हिंदू समुदाय के लिए आपत्तिजनक बातें करने वाले पोस्टरों की छपाई का दोष 'प्रिंटर' पर डालते हुए कहा है कि 'प्रिंटर ने इन्हें गलती से छाप दिया.'
यह भी पढ़ें : उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती पर पीएसए की क्रूर कार्रवाई से हैरान हूं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर कड़े विरोध के बाद उस्मान को इन पोस्टरों को हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना लगाना चाहते थे लेकिन 'प्रिंटर ने गलती से मोदी की जगह हिंदू छाप दिया.'
जैसे ही यह पोस्टर लोगों के बीच आए, पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. प्रिंटर की गलती वाली बात को भी लोगों ने मानने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इसके बाद उस्मान ने ट्वीट किया, "मैं सरहद के इधर और उधर, दोनों तरफ के शांतिप्रिय हिंदुओं से माफी मांगता हूं. जैसे ही यह बात मेरी नोटिस में आई, मैंने सभी पोस्टर वापस ले लिए. मैं उनमें से नहीं हूं जो गलती से चिपके रहें."
यह पोस्टर पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए गए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के संबंध में तैयार कराए गए थे.
Source : News Nation Bureau