पाकिस्तान वकील का दावा, इमरान सरकार ने F-16 के पायलट की मौत की खबर पर लगाई सेंसर

भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को 27 फरवरी को मार गिराया था. इस खबर को पाकिस्तान सरकार ने मीडिया में दिखाने पर रोक लगा दी है.

भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को 27 फरवरी को मार गिराया था. इस खबर को पाकिस्तान सरकार ने मीडिया में दिखाने पर रोक लगा दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान वकील का दावा, इमरान सरकार ने F-16 के पायलट की मौत की खबर पर लगाई सेंसर

एफ 16 लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)

भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को 27 फरवरी को मार गिराया था. इस खबर को पाकिस्तान सरकार ने मीडिया में दिखाने पर रोक लगा दी है. इमरान सरकार ने अपनी लाज बचाने के लिए ऐसा किया है. यह दावा किया है लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी वकील खालिद उमर का. खालिद उमर ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के जिस F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, उसके पायलट का नाम विंग कमांडर शहजाजुद्दीन था.

Advertisment

उन्‍होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जमीन पर गिरने के बाद पायलट शहजाजुद्दीन को भारतीय समझकर उसे पीट-पीटकर मार डाला. अपनी लाज बचाने के लिए इमरान सरकार ने इस खबर को मीडिया में दिखाने से रोक लगा दी है.

पाकिस्तान के वकील ने चश्मदीदों और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद पायलट को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो पाकिस्‍तान में ऑनलाइन अपलोड हुए थे लेकिन इसके बाद सेंसर लगाकर उसे हटा दिया गया.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुश्किलें, भारत के खिलाफ F 16 का इस्‍तेमाल करने पर अमेरिका सख्‍त, मांगा जवाब : सूत्र

उमर ने आगे बताया कि हालांकि मैंने उस वीडियो को देख लिया था, लेकिन जब पाकिस्तान के वायुसेना के अपने सूत्रों से इस बाबत पूछा तो उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में रहने वाले उमर ने आगे कहा कि पाकिस्‍तान एयर फोर्स के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि शहजाज एयर मार्शल का बेटा है और पायलट है. लेकिन यह नहीं बताया कि जिस प्लेन को मार गिराया गया उसका पायलट शहजाजुद्दीन ही थे. उमर ने कहा कि अगर उनका दावा गलत है तो शहजाजुद्दीन को टीवी पर लाया जाए.

बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उसके एक F-16 विमान को मार गिराया था. उसके पायलट पैराशूट के सहारे सुरक्षित जमीन पर उतर गए थे, लेकिन अपनी ही जमीन पर लोगों ने उन्हें भारतीय समझ कर पीट डाला. जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Source : News Nation Bureau

pakistani lawyer umar khalid Pakistani media London F 16 MiG 21 Shahzazuddin pakistan media censorship abhinandan varthaman
Advertisment