अस्तित्व को खतरा होने पर करेंगे परमाणु हमलाः पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर परमाणु हमले की गिदड़ भभकी दी है। एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा कि अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अस्तित्व को खतरा होने पर करेंगे परमाणु हमलाः पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर परमाणु हमले की गिदड़ भभकी दी है। एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा कि अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो भारत पर परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे।

Advertisment

कश्मीर सम्स्या को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का हल बातचीत से ही निकल सकता है। दोनों देशों के बीच शांति के लिए कश्मीर मसले का हल जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक संबंधों में कश्मीर के बिना बातचीत का कोई मतलब ही नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी भारत को देता रहा है। कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी है।

Source : News Nation Bureau

Khawaja Muhammad Asif pakistan Nuclear Attack Defence Minister
      
Advertisment