इस्लामाबाद में रह रहे हिंदुओं को पाकिस्तान सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। कैपिटल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) ने इस्लामाबाद में हिंदुओं के लिए मंदिर, श्मशान और कम्युनिटी सेंटर के लिए जमीन आवंटित कर दी है।
इस्लामाबाद में सार्वजनिक सुविधाओं को विकसित करने की जिम्मेदारी सीडीए की है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में हिंदुओं के मंदिर और श्मशान के लिए आधा एकड़ जमीन आवंटित की गई है।
अखबार के मुताबिक हिंदू लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में करीब 800 हिंदू परिवार रहते हैं और मंदिर नहीं होने की वजह से उन्हें अपने त्योहारों को मनाने के लिए घर वापस जाना पड़ता है। इसके अलावा श्मशान नहीं होने की वजह से हिंदुओं को शवों को जलाने के लिए रावलपिंडी या फिर गांव जाना पड़ता है।
HIGHLIGHTS
- इस्लामाबाद में हिंदुओं को मंदिर और श्मशान के लिए जमीन
- इस्लामाबाद में हिंदुओं के लिए मंदिर, श्मशान और कम्युनिटी सेंटर के लिए जमीन आवंटित कर दी है
Source : News Nation Bureau