पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। बाजवा ने कहा कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन दे रहा है।
पाकिस्तान की जनता को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत के हर हमले का जवाब दे सकती है और अपने नागरिकों की हिफाजत भी कर सकती है।
मीडिया से बातचीत के दौरान बाजवा ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना भारत के हर तरह के हमले से अपने देश के लोगों की रक्षा करेगी।' इसके अलावा कश्मीर राग आलापते हुए उन्होंने कहा, 'हम कश्मीर के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाते रहेंगे जो आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'
बाजवा ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना भारत के मंसूबों से पूरी तरह वाकिफ है।' उन्होंने आरोप लगाया कि भारत हमेशा 'नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन' करते रहता है।
इसे भी पढ़ेंः पाक के नए आर्मी चीफ की धमकी, LoC पर देंगे भारत को मुंहतोड़ जवाब
इससे पहले बाजवा ने कहा था कि 'एलओसी पर भारत की तरफ से होने वाले संघर्ष विराम का पूरी ताकत से जवाब देना है।'
एलओसी पर पाकिस्तानी फॉरवर्ड पोस्ट और 10 कार्प्स रावलपिंडी का दौरा करने के बाद बाजवा ने सैनिकों को आदेश दिया कि कि भारत की तरफ से होने वाले किसी भी तरह के कार्रवाई का पूरी ताकत के साथ करारा जवाब दे।
इसे भी पढ़ेंः पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कहा, सरकार चलाना फौज का काम नहीं, हमें भारत से सीखना चाहिए
Source : News Nation Bureau