पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक उड़ानों के लिए गुरुवार की आधी रात तक बंद रहेगा. सीएए ने ट्वीट कर कहा, 'मौजूदा एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन) 28 फरवरी को 23:59 बजे तक लागू रहेगा इसलिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र इस समय तक बंद रहेगा. आगे किसी भी बदलाव की समय रहते जानकारी लेने के लिए अपनी एयरलाइन्स के साथ संपर्क में रहें.'
यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी की कायल हो गई पाकिस्तानी सेना, पिता बोले-वह सच्चा सैनिक है. हमें उस पर गर्व है
बुधवार को उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. बाद में एक ट्वीट में डॉन ने कहा था कि सीएए ने कहा है कि कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू करते हुए वाणिज्यिक उड़नों को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. हालांकि, गुरुवार को एक और ट्वीट में 'आंशिक बहाली' के कथन को वापस ले लिया गया और कहा गया कि हवाई क्षेत्र बंद है.
यह भी पढ़ें- India Pakistan Tension: भारत के द्वारा गिराए गए F-16 विमान की तस्वीर आई सामने
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे जंग जैसे हालातों के बाद वादियों में भारतीय वायुसेना को तेल की निर्बाध आपूर्ति के लिए यह उठाया गया है. पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर हवाई हमला करने की कोशिश में हैं. जहां पाकिस्तान के f-16 फाइटर जेट को भारत ने मार गिराया, वहीं भारत के पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है.
Source : IANS