भारत और पाकिस्तान के बीच नफ़रत के अलावा एक ऐसी ख़बर भी है जो आपके दिल को जीत लेगी। पाकिस्तान की एक नागरिक ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तुलना भगवान से करते हुए अपने देश की पीएम बनाने की इच्छा ज़ाहिर की है।
पाकिस्तानी महिला ने मेडिकल वीज़ा मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हुए ये बात कही।
दरअसल हाल ही में पाक महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्वराज से भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने की गुजारिश की थी। जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा ने मदद का हाथ फैलाते हुए जवाब दिया और ट्वीट पर लिखा, मैडम हम इस मसले पर गौर कर रहे हैं और आश्वस्त करते हैं कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी।
जिसके बाद आसिफ ने सुषमा को ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'मैं आपको क्या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं।'
साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज को अपने देश की प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा से कहा, 'आपके लिए यहां से बेहद प्यार और आभार। काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता!'
हिजाब आसिफ़ नाम की इस पाक महिला ने विदेश मंत्री की तारीफ करते हुए लिखा, 'निश्चय ही मैने आप जैसी महिला पहले नहीं देखी। दोनो देशों के बीच भले ही कई विवाद हों लेकिन आपने अच्छा काम करना बंद नहीं किया। आपकी उम्र लंबी हो।'
इतना ही नहीं भारत के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर करते हुए हिजाब आसिफ़ ने लिखा, 'पाकिस्तान सरकार भ्रष्ट है, हमलोग भारत से नफ़रत नहीं करते। मैं भारत गई हूं और क़सम से कहती हूं कि मुझे भारत और भारतीयों से बहुत प्यार है। सच कहूं तो पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग बहुत प्यार करते हैं।'
सुषमा स्वराज बीजेपी सरकार की एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जो अपने काम-काज को लेकर अक़्सर सुर्खियों में रहती है। अपने काम-काज को लेकर सुषमा स्वराज की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है।
बता दें कि पीएम मोदी ने वर्जिनिया में अमेरिका में बसे भारतीयों से बात करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने और उनके मंत्रालय ने सुशासन देने के लिए तथा दुनिया के किसी भी कोने में परेशानी में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल की मिसाल कायम की है।
इराक से लापता 39 भारतीयों पर बोली सुषमा स्वराज, बिना सबूत नहीं मानेंगे मृत
Source : News Nation Bureau