गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिख समुदाय के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा पाकिस्तान

पीआर ने इस विशेष अवसर पर विशेष रूप से सिख समुदाय के लिए यह ट्रेन चलाई है और लोवर एसी कोचों में से सीटें हटाकर कारपेट बिछाकर विशेष सेंट्रल हॉल बना दिया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिख समुदाय के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा पाकिस्तान

सिख श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन( Photo Credit : फोटो- IANS)

पाकिस्तान रेलवे (पीआर) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर सिख समुदाय की सुविधा के लिए रविवार को ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन से कराची तक विशेष ट्रेन चलाएगा. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन ननकाना साहिब से सुबह 10 बजे शोरकोट कैंट, खानेवाल, रोहड़ी, नवाब शाह, शेहदादपुर, हैदराबाद और कराची कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 11.50 बजे कराची पहुंचेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मंदी की आहट : विश्‍व बैंक ने विकास दर अनुमान को घटाया

पीआर ने इस विशेष अवसर पर विशेष रूप से सिख समुदाय के लिए यह ट्रेन चलाई है और लोवर एसी कोचों में से सीटें हटाकर कारपेट बिछाकर विशेष सेंट्रल हॉल बना दिया गया है. वहीं, कोच का एक भाग सिख धर्म की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के लिए रखा गया है.ट्रेन को गुरु नानक सिंह के जन्मस्थान ननकाना साहिब और उनके विश्राम स्थल दरबार साहिब करतारपुर के साथ-साथ अन्य धार्मिक तस्वीरों से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें: इमरान खान का ब्लडप्रेशर बढ़ा, सोमवार को FATF की बैठक से तनाव चरम पर

शनिवार को यह भी बताया गया कि पाकिस्तान गुरु नानक के जयंती समारोह के लिए 10,000 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देगा. श्रद्धालुओं का पहला जत्था नवंबर के पहले सप्ताह में एक विशेष ट्रेन द्वारा रवाना होगा। तीर्थयात्री अटारी रेलवे स्टेशन से वाघा रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां से ननकाना साहिब के लिए रवाना होंगे. सिख समुदाय का आठ नवंबर तक पाकिस्तान जाना जारी रहेगा.

Pakistan Railway pakistan Sikh Community Guru Nanak Dev
      
Advertisment