पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर चीन के साथ करेगा चर्चा: शाह महमूद कुरेशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा कि वे भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले के मद्देनजर इस पर चीन से चर्चा करने के लिए बीजिंग का दौरा करेंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर चीन के साथ करेगा चर्चा: शाह महमूद कुरेशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने इस्लामाबाद में बुधवार को कहा कि वे भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले के मद्देनजर इस पर चीन से चर्चा करने के लिए बीजिंग का दौरा करेंगे. द एक्सप्रेट ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया कि कश्मीर के मुद्दे पर सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कुरेशी ने कहा कि कश्मीर पर प्रस्ताव पारित करने के बाद 'इसका असर बीजिंग पर भी' पड़ेगा.

Advertisment

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने आगे कहा कि भारतीय भी अपनी सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के दावों का खंडन किया कि (भारत के प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कदमों को लेकर पाकिस्तान की सरकार अंधेरे में थी. बता दें कि भारत के इस फैसले का यूएई, श्रीलंका और मालदीव समेत कई देशों ने समर्थन किया है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अनुच्‍छेद-370 खत्म कर दिया, जिसे लेकर पाकिस्तान बौखला गया है. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की सरकार भारत को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पाकिस्तान चीन को अपनी तरफ मिलने की फिराक में है, लेकिन चीन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह भारत का आंतरिक मामला है. इसे खुद ही निपटाओ.

Shah Mehmood Qureshi Article 35A Kashmir issue Article 370 pakistan
      
Advertisment